भारत के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है? Who gives the oath to the President of India? (bharat ke rashtrapati ko sapath kon dilata hai)
राष्ट्रपति
भारत का राष्ट्रपति राष्ट्र का प्रमुख और भारत का प्रथम नागरिक हैं, और तीनो सेनाओं थल सेना , वायु सेना और जल सेना के सर्वोच्च सेनानायक भी होता हैं।
भारत के राष्ट्रपति के पास सभी प्रकार के आपातकाल लगाने व हटाने वाला, युद्ध/शांति की घोषणा करने की शक्ति होती है
किसी व्यक्ति भारत का राष्ट्रपति बनाने के लिए भारत का नागरिक होना आवश्यक है भारत में राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षो का होता है और कोई राष्ट्रपति अधिकतम दो कार्यकाल तक ही पद पर रह सकते हैं। भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद थे और अब तक केवल इन्होने ही दो कार्यकाल पूरे किये है भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल थी भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, जिसे रायसीना हिल के नाम से भी जाना जाता है।
भारत के राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?
Who gives the oath to the President of India?
भारत के राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश या फिर उसकी अनुपस्थिति में वरिष्ठतम न्यायाधीश द्वारा पद की शपथ दिलाई जाती है
राष्ट्रपति द्वारा ली जाने वाली शपथ में निम्नलिखित पंक्तियाँ सामिल है
- में श्रद्धापूर्वक अपने पद का कार्यपालन करूँगा/ करुँगी |
- में संविधान और विधि का परिरक्षण , संरक्षण और प्रतिरक्षण करूँगा / करुँगी |
- में भारत के जनता की सेवा और कल्याण में निरत रहूँगा|
भारत के वर्तमान राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद हैं उन्हें 20 जुलाई 2017 को भारत के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया तथा 25 जुलाई 2017 को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने उन्हें राष्ट्रपति के पद की शपथ दिलायी इससे पहले वे बिहार राज्य के राज्यपाल रह चुके हैं