Get Study Material & Notification of Latest Posts on Telegram

भारतीय बैंक और उनके स्थापना दिवस

भारतीय बैंक और उनके स्थापना दिवस

भारतीय बैंक और उनके स्थापना दिवस

ऐसी संस्था जो जनता से धनराशि जमा करने तथा जनता को ऋण देने का काम करती है उसे  बैंक कहते हैं विश्व का पहला आधुनिक बैंक बैंको दि सैन जिओर्जिओ (सेंट जॉर्ज बैंक) के नाम से इटली के जेनोवा में 1406 में स्थापित किया गया था
भारत में दो प्रकार के बैंक कार्यरत हैं सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी बैंक, निम्नलिखित भारत के प्रमुख सार्वजनिक व निजी क्षेत्र के बैंकों के स्थापना दिवस दिए गए है।

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और उनके स्थापना दिवस

  1. भारतीय स्‍टेट बैंक ( State Bank of India ) – 1 जुलाई 1955
  2. बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank of Baroda ) – 20 जुलाई 1908
  3. केनरा बैंक ( Canara Bank ) – 1 जुलाई  1906
  4. बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) – 7 सितंबर 1906
  5. विजया बैंक ( Vijaya Bank ) – 1931
  6. देना बैंक ( Dena Bank ) – 26 मई 1938
  7. इंडियन बैंक ( Indian Bank ) – 15 अगस्त 1907
  8. पंजाब नेशनल बैंक ( Punjab National Bank ) – 19 मई  1894
  9. इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) – 24 अप्रैल 1865
  10. यूको बैंक ( UCO Bank ) – 6 जनवरी 1943
  11. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ( Union Bank of India ) – 11 नवंबर 1919
  12. आंध्रा बैंक ( Andhra Bank ) – 20 नवंबर 1923
  13. ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स ( Oriental Bank of Commerce ) – 19 फरवरी 1943
  14. बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र ( Bank of Maharashtra ) – 1935
  15. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ( Central Bank Of India ) – 21 दिसम्बर 1911
  16. कार्पोरेशन बैंक ( Corporation Bank ) – 1906
  17. इंडियन ओवरसीज़ बैंक ( Indian Overseas Bank ) – 10 फरवरी 1937
  18. पंजाब एंड सिंध बैंक ( Punjab and Sindh Bank ) – 24 जून 1908
  19. सिंडीकेट बैंक ( Syndicate Bank ) – 1925
  20. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ( United Bank of India ) – 1950

निजी क्षेत्र के बैंक और उनके स्थापना दिवस

  1. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) –5 जनवरी 1994
  2. एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) – अगस्त 1994
  3. ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) – 1993
  4. कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) – फरवरी 2003
  5. यस बैंक (Yes Bank) – 2004
  6. फेडरल बैंक (Federal Bank) – 23 अप्रैल 1931
  7. साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank) – 29 जनवरी 1929

Also read…. Computer General Knowledge – कंप्यूटर सामान्य ज्ञान

Leave a Comment