भूगोल एवं भूगोल की शाखाएं (Branches of Geography)
भूगोल एवं भूगोल की शाखाएं (Branches of Geography)
भूगोल
भूगोल एक ऐसा विषय है जिसके अंतर्गत पृथ्वी के तल, पृथ्वी की संरचना, आकाशीय पिंडों , वायुमंडल आदि का अध्ययन किया जाता है भूगोल (Geography) शब्द लैटिन भाषा के शब्द Geo Graphie से मिलकर बना है Geo का अर्थ है “पृथ्वी ” तथा Graphie का अर्थ है “वर्णन करना” अर्थात् वह विज्ञान जिसमे पृथ्वी का वर्णन किया जाता है उसे भूगोल कहते है|
भूगोल की विभिन्न परिभाषाएं
विभिन्न भूगोलवेत्ताओं ने भूगोल की अलग – अलग परिभाषाएं दी है जिनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है
- कलाइडियस , टॉलमि – भूगोल वह आभामय विज्ञान है जो पृथ्वी की झलक स्वर्ग मेँ देखता है
- स्ट्रेबो – भूगोल हमको स्थल एवं महासागरोँ मेँ बसने वाले जीवो के बारे मेँ ज्ञान प्राप्त कराता है
- वारेनियस – भूगोल पृथ्वी की सतह को अध्ययन का केंद्र मानकर उसे समझाने वाली विद्या है
- मोंक हाउस – भूगोल पृथ्वी तल के अध्ययन का विज्ञान है
- हार्टसोर्न – भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी के एक स्थान से दूसरे स्थान तक परिवर्तनशील स्वरूपों का अध्ययन करता है
- कांट – भूगोल वह विज्ञान है जिसमें पृथ्वी के उस भाग का अध्ययन किया जाता है, जहाँ मानव निवास करता है
- रिटर – भूगोल में पृथ्वी तल का अध्ययन किया जाता है, जो मानव का निवास स्थान है
भूगोल की शाखाएं एवं उपशाखाएं (Branches of Geography)
भूगोल को मुख्य रूप से भौतिक भूगोल और मानव भूगोल नाम की दो शाखाओं मे विभाजित किया जाता है इसके बाद इन दो शाखाओं को अन्य उपशाखाओं मे विभाजित किया गया है जो निम्नलिखित है
भौतिक भूगोल (Physical Geography)
भौतिक भूगोल , भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गत पृथ्वी के भौतिक तथ्यों का अध्ययन किया जाता है भौतिक भूगोल कर अंतर्गत स्थलमंडल, वायुमंडल, और जलमंडल का अध्ययन किया जाता है
भौतिक भूगोल की प्रमुख शाखाएं निम्नलिखित है
- भू आकृति विज्ञान
- जलवायु विज्ञान
- समुद्र विज्ञान
- जैव भूगोल
- पादप भूगोल
- जन्तु भूगोल
- पर्यायवरण भूगोल
- मृदा भूगोल
मानव भूगोल (Human Geography)
मानव भूगोल, भूगोल की वह शाखा है जिसके अंतर्गत मनुष्य तथा उसके पर्यायवरण के मध्य पारस्परिक संबंधों का अध्ययन किया जाता है मानव भूगोल की मुख्य शाखाएं निम्नलिखित हैं
- आर्थिक भूगोल
- जनसंख्या भूगोल
- अधिवास भूगोल
- ऐतिहासिक भूगोल
- राजनीतिक भूगोल
- सामाजिक भूगोल
- सांस्कृतिक भूगोल
यह भी पढ़े – India Cabinet Minister list 2019 in hindi
are bhai