Generation of Computer in Hindi – कंप्यूटर की पीढ़ियां
जब कंप्युटर की शुरुआत हुई तो कंप्युटर काफी बड़े हुआ करते थे और ये कुछ की कार्य जैसे गणना आदि ही कर पाते थे लेकिन जैसे – जैसे समय बीतता गया कंप्युटर में काफी सुधार हुआ कंप्युटर में हुए कुछ ऐसे ही बड़े सुधारों के आधार पर कंप्युटरों को पीड़ियों में विभाजित किया गया है कंप्यूटर की पीढियां Generation of Computer in Hindi निम्नलिखित है
कंप्यूटर की पीढियां Generation of Computer in Hindi
प्रथम पीढ़ी (First Generation) 1942-1955
प्रथम पीड़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब का उपयोग होता था। वैक्यूम ट्यूब आकार में बड़ी थी अतः इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों का आकार बहुत बड़ा था। इस पीड़ी के कंप्यूटरों की कार्य करने की गति भी बहुत धीमी थी
प्रथम पीड़ी के कंप्यूटरों में मेमोरी के लिए चुम्बकीय ड्रम का प्रयोग किया जाता था तथा मशीनी भाषा (0,1) पर काम करते थे|
UNIVAC 1, ENIAC, और Mark 1 प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटरों के उदाहरण है
द्वितीय पीढ़ी (Second Generation) 1955-1964
द्वीतीय पीढ़ी के कंप्यूटरों में वैक्यूम ट्यूब के स्थान पर सॉलिड स्टेट ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया इस पीढ़ी में उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास हुआ, जैसे- BASIC, COBOL, FORTRAN आदि।
IBM-70 सीरीज, IBM-1400 सीरीज, IBM-1600 सीरीज, HONEYWELL-400 से 800
सीरीज, CDC-3600 आदि इस पीढ़ी के कुछ प्रमुख कम्प्यूटर थे।
तृतीय पीढ़ी (Third Generation) 1965-1974
इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में ट्रांजिस्टरों का स्थान एकीकृत परिपथ (Integrated circuits) ने ले लिया। इन्हें आई.सी. (IC) भी कहा जाता है। IC का अविष्कार जे. एस. किल्बी द्वारा किया गया
इस पीढ़ी के कंप्यूटरों में हाई लेवल भाषा का प्रयोग प्रोग्रार्मिग के लिये किया जाता था। इसमें मेमोरी के तौर पर चुम्बकीय डिस्क का प्रयोग किया जाने लगा था।
इस पीढ़ी के महत्वपूर्ण कम्प्यूटर IBM-360, ICL-1900, IBM-370, VAX-750 आदि थे.
चतुर्थ पीढ़ी (Fourth Generation) 1975 से अब तक
इस पीढ़ी के कम्प्यूटरों में बड़े पैमाने के एकीकृत परिपथ (Ultra Large Scale Integrated Circuits – ULSI) प्रयुक्त हुए।इसमें हाई लेविल भाषा का प्रयोग प्रोग्रामिंग कि लिये किया जाता है |
पंचम पीढ़ी (Fifth Generation)
ये कम्प्यूटर अभी विकास की अवस्था में हैं। इन कंप्यूटरों में कृतिम बुद्धि (Artificial Intelligence) की तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है|
यह भी पढ़े –
Superb information sir
Thank you For Providing So Much information. Sir…