Components of a Network – नेटवर्क के अवयव
Components of a Network – नेटवर्क के अवयव
कोई कंप्यूटर नेटवर्क विभिन्न अवयवो से मिलकर बनता है इनमे से कुछ प्रमुख निम्नलिखित है
- सर्वर (Server)
- नोड (Node)
- नेटवर्क केबल (Network Cable)
- नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Network Operating System)
- नेटवर्क कार्ड (Network Card)
- नेटवर्क प्रोटोकॉल (Network Protocol)
सर्वर (Server)
कंप्यूटरो के नेटवर्क में सर्वर केन्द्रीय कंप्यूटर होता है जिससे नेटवर्क के सभी कंप्यूटर जुड़े होते है किसी भी नेटवर्क में सर्वर नेटवर्क के अन्य कंप्यूटरों से शक्तिशाली होता है नेटवर्क के कंप्यूटरों का अधिकांस डाटा सर्वर में रखा जाता है
नोड (Node)
किसी कंप्यूटर नेटवर्क में सर्वर के अरिरिक्त अन्य जितने भी कंप्यूटर जुड़े होते है उन्हें नोड कहा जाता है इन नोडो पर उपयोगकर्ता (User) कार्य करते है
नेटवर्क केबल (Network Cable)
जिन तारो के द्वारा नेटवर्क के कंप्यूटर आपस में जुड़े रहते है उन्हें नेटवर्क केबल कहते है
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Network Operating System)
नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम (Network Operating System) सर्वर में लोड किये जाने वाला सॉफ्टवेर है जिसमे मदद से नेटवर्क के कंप्यूटरों के मध्य सम्बन्ध स्थापित किया जाता है
नेटवर्क कार्ड (Network Card)
नेटवर्क कार्ड कंप्यूटर नेटवर्क के प्रत्येक कंप्यूटर में लगाया जाता है यह नेटवर्क केबल को कंप्यूटर से जोड़ता है
नेटवर्क प्रोटोकॉल (Network Protocol)
नेटवर्क प्रोटोकॉल, नेटवर्क द्वारा अनुसरण किए जाने वाले नियमों का एक समूह है। नेटवर्क प्रोटोकॉल औपचारिक मानक और नीतियां हैं जो नियमों, प्रक्रियाओं और प्रारूपों से बनी होती हैं नेटवर्क प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ही किसी कंप्यूटर नेटवर्क के कंप्यूटरो के मध्य संचार स्थापित किया जाता है
Also Read…
Computer Network in Hindi – कंप्यूटर नेटवर्क